TVS Apache RTR 160 4V: TVS के इस बाइक के कीमत में आया नया बदलाव लोगों को इस बाइक का न्यू लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l आज हम TVS Apache RTR 160 4V के कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में बात करने वाले है l
TVS Apache RTR 160 4V Features (फीचर्स)
चलिए सुरुआत करते है इसके फीचर्स से तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और LCD डिस्प्ले टाइप देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें आपको LED हेडलाइट देखने को मिलेगा और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे l
TVS Apache RTR 160 4V Engine (इंजन)
अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 159.7cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा जोकि 9250 RPM पर 17.31 bhp की अधिकतम पॉवर और 7250 RPM पर 73.50 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करता है l आपको बता दें की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा और इसकी टॉप स्पीड 114 Km/h की है l
TVS Apache RTR 160 4V Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की इस बाइक लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, आपको बता दें की इसमें आपको 41.4 Km/l का माइलेज देखा गया है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा l
TVS Apache RTR 160 4V Price (कीमत)
इसके कीमत की बात करें तो इसमें आपको 4 तरह के वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे और इसमें 3 कलर आप्शन देखा गया है l आपको बता दें की इसकी एक्स शोरूम कीमत रु.1,15,859 दिया गया है l
यह भी पढ़िए :- Hero Splendor Plus- के कीमत में आया नया कमी 61 Km/l के दमदार माइलेज के साथ !
यह भी पढ़िए :- Honda में आया 160cc दमदार इंजन वाला धांसू बाइक शानदार लुक तथा 50 Km/l के माइलेज के साथ !
यह भी पढ़िए :- रु.5,852 के आसन क़िस्त में आया Yamaha की सुपर बाइक 48 Km/l के माइलेज के साथ !