Realme C55: आइये दोस्तों आज हम बात करने वाले है Realme के सबसे सस्ते कीमत में 64MP कैमरा क्वालिटी वाली 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले है l आपको बता दें की इसमें आपको 4GB, 6GB तथा 8GB रैम वाले स्मार्टफोन Realme C55 के बारे में बात करने वाले है l
Realme C55 Features (फीचर्स)
चलिए दोस्तों सुरुआत करते है इसके फीचर्स से तो इसमें आपको एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है तथा इसमें Mediatek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है l आपको बता दें की इसमें 6.72 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया तथा तथा इसके साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है l आपको बता दें की इसमें आपको तीन तरह के रैम 4GB, 6GB तथा 8GB रैम दिया गया है और दो तरह के स्टोरेज 6GB तथा 128GB दिया गया है l
Realme C55 Camera (कैमरा)
आपको बता दें की Realme C55 के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है l और आपको बताते चलें की इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है l
Realme C55 Battery (बैटरी)
Realme के इस स्मार्टफोन Realme C55 के बैटरी की बात की जाये तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी दी गयी है और इसके साथ 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है l
Realme C55 Price (कीमत)
आपको बता दें की इसमें आपको तीन तरह के कीमत दिए गये है जोकि 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत रु.10,999 है, 6GB रैम 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत रु.11,999 है तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत रु.12,499 है l
यह भी पढ़िए :- दिल बहला देने वाला Oppo का न्यू स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ !
यह भी पढ़िए :- 100W के फ़ास्ट चार्जर, 5700 mAh की तगड़ी बैटरी और 256GB स्टोरेज में हुआ लांच !
यह भी पढ़िए :- खुबसूरत फीचर्स में आ गयी Realme की न्यू 5G स्मार्टफोन सस्ते कीमत में 6000 mAh की बैटरी में !