Honda SP 160: नमस्कार दोस्तों आज हम हौंडा के 160cc वाली सुपर बाइक Honda SP 160 की बात करने वाले है, आपको बता दें की इसमें आपको बेहतरीन लुक को ज्यादा अहमियत दिया गया है l लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है l
Honda SP 160 Features (फीचर्स)
चलिए दोस्तों सुरुआत करते है इसके फीचर्स से तो इसमें आपको सिंगर चैनल एबीएस सिस्टम देखने को मिलेगा तथा इसके फ्रंट तथा दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा l इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट तथा 4.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है l
Honda SP 160 Engine (इंजन)
आपको बता दें की Honda SP 160 में आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें 162.71cc का दमदार इंजन देखा गया है जोकि 7500 RPM पर 13.27 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 5500 RPM पर 14.58 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करता है l आपको बता दें की इसमें आपको 110 Km/h की अधिकतम स्पीड देखने को मिलेगी l
Honda SP 160 Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की इसमें आपको शानदार लुक के साथ शानदार माइलेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें इसमें 50 Km/l का माइलेज देखने को मिलेगा तथा इसका फ्यूल टैंक 12 लीटर का देखने को मिलेगा l
Honda SP 160 Price (कीमत)
आपको बता दें की Honda SP 160 में आपको दो तरह के वेरिएंट देखने को मिलेगा सिंगल डिस्क तथा डबल डिस्क ब्रेक देखा गया है l आपको बता दें की इसकी सुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रु.1,23,650 से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- रु.5,852 के आसन क़िस्त में आया Yamaha की सुपर बाइक 48 Km/l के माइलेज के साथ !
यह भी पढ़िए :- गरीबों के कीमत में आया Bajaj की सुपर बाइक 160cc के दमदार इंजन तथा 51.6 Km/l के माइलेज में !
यह भी पढ़िए :- लोगों की सबसे चहेता बाइक TVS Apache RTR 160 आया नए लुक तथा 61 Km/l के माइलेज के साथ !