TVS Apache RTR 160: TVS की यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आता है l आपको बता दें की इस बाइक में आपको सस्ते कीमत में प्रीमियम क्वालिटी की फीचर्स तथा लुक देखने को मिल जायेंगे l आपको हम TVS के इस बाइक TVS Apache RTR 160 के बारे में बात करने वाले है l
TVS Apache RTR 160 Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल तथा इसकी सभी लाइट LED है यहाँ तक इसकी इंडिकेटर तथा हेडलाइट सभी LED लाइट है l आपको बता दें की इसमें आपको 7 कलर आप्शन देखने को मिलेगा l

TVS Apache RTR 160 Engine (इंजन)
चलिए दोस्तों अब बात करते है इसके इंजन के बारे में तो इसमें आपको 159.7cc का दमदार इंजन दिया गया है जोकि 8750 RPM पर 15.82 bhpकी अधिकतम पॉवर तथा 7000 RPM पर 13.85 Nm की अधिकतम टार्क पैदा करती है l आपको बता दें की इसमें आपको 107 Km/h की अधिकतम स्पीड देखने को मिल सकती है l
TVS Apache RTR 160 Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की TVS Apache RTR 160 में आपको गजब के लुक के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगी l आपको बता दें की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की इसमें 61 Km/l का माइलेज देखने को मिलेगी l इसकी फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगी l
TVS Apache RTR 160 Price (कीमत)
चलिए दोस्तों अब बात करते है इसके कीमत की तो इसमें आपको 6 तरह के वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसमे आपको बता दें की इसकी सुरुआती एक्स शोरूम कीमत रु.1,18,142 से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- बाइक लवर्स के लिए आया बड़ी खुसखबरी Bajaj की 373cc वाली सुपर बाइक आया सामने जाने इसकी कीमत !