Motorola Edge 60 Fusion: आ गया motorola की धाकड़ स्मार्टफोन 5500 mAh की खतरनाक बैटरी और 12Gb के रैम के साथ आया 5G स्मार्टफोन l आज हम आपको के बारे में बात करने वाले है l
Motorola Edge 60 Fusion Features (फीचर्स)
आपको बता दें की इसमें आपको 6.7 इंच का poLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा और इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा l आपको बता दें की Motorola Edge 60 Fusion में आपको Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर तथा एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है l
Motorola Edge 60 Fusion Camera (कैमरा)
आपको बताते चलें की इसमें आपको रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा और आपको बता दें की इसके साथ ही इसमें 13MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है l Motorola Edge 60 Fusion में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा l
Motorola Edge 60 Fusion Battery (बैटरी)
बहुत से लोग इसके लुक के दीवाने हुए है उसी तरह इसका बैटरी भी कभी दमदार है l आपको बता दें की इसमें 5500mAh की तगड़ी बैटरी दी गयी है और इसको चार्ज करने के लिए 68W का TurboPower चार्जर दिया गया है l
Motorola Edge 60 Fusion Price (कीमत)
इस मोबाइल फ़ोन में आपको 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा और 8GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत रु.22,630 है और 12GB रैम वाले smartphone की कीमत रु.23,500 है l
यह भी पढ़िए :- बेहतरीन लुक में आ गया Oppo की प्रीमियम फीचर्स वाली 512GB स्टोरेज और 80W के फ़ास्ट चार्जर के साथ !
यह भी पढ़िए :- गरीबों के वजट में आया Motorola की 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ कर्व डिस्प्ले में !
यह भी पढ़िए :- मार्केट में आया Redmi का 6200 mAh बैटरी, 12GB रैम और 90W फ़ास्ट चार्जर के साथ !