Bajaj Pulsar NS400Z: हाल ही में आया बजाज की सुपर बाइक शानदार लुक तथा बेहतरीन माइलेज के साथ l आज हम बजाज के Bajaj Pulsar NS400Z मोटरसाइकिल की बात करने वाले है l
Bajaj Pulsar NS400Z Specification (स्पेसिफिकेशन)
आपको बता दें की इसको कुल 4 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है उअर इसमें ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम देखने को मिलेगा l इसमें आपको डिजिटल हेडलाइट तथा डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसमें लाइव लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम दिया है l
Bajaj Pulsar NS400Z Engine (इंजन)
चलिए दोस्तों अब बात करते है इसके इंजन की तो इसमें आपको 373cc का दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा जिसमे यह 8800 RPM पर 42.37 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 6500 RPM पर 35 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है l आपको बता दें की Bajaj Pulsar NS400Z की टॉप स्पीड 157 Km/h की है l

Bajaj Pulsar NS400Z Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की इस मोटरसाइकिल में आपको शानदार लुक के साथ ही ठीक-ठाक माइलेज भी देखने को मिल जायेगा l Bajaj Pulsar NS400Z में आपको 33 Km/l का माइलेज देखने को मिलेगा l आपको बता दें की इसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का है l
Bajaj Pulsar NS400Z Price (कीमत)
अब बात करते है इसके कीमत की तो आपको बता दें की इसका एक्स-शोरूम कीमत रु.1,92,980 बताया जा रहा है l आपको बता दें की इसको आपको EMI के कम क़िस्त रु.6,619 पर भी उपलब्ध है l