Bajaj Pulsar N160: आ गया गरोबों के वजट में सुपर बाइक बजाज की न्यू बाइक जिसमे लुक काफी शानदार दिया गया है l आपको बता दें की इस बाइक को कॉलेज स्टूडेंट काफी ज्यादा पसंद कर रहे है l आज हम Bajaj Pulsar N160 के बारे में बात करने वाले है l
Bajaj Pulsar N160 Features (फीचर्स)
तो दोस्तों सुरुआत करते है इसके features से तो इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट तथा इसको 4 कलर आप्शन के साथ लांच किया गया है l आपको बता दें की इसकी वजन 154 Kg है l आपको बता दें की इसमें आपको फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है तथा इसमें ड्यूल चैनल ABS दिया गया है l
Bajaj Pulsar N160 Engine (इंजन)
आपको बता दें की Bajaj Pulsar N160 में आपको 164.82cc का बेहतरीन इंजन दिया गया है l इसकी इंजन 8750 RPM पर 15.68 bhp की अधिकतम पॉवर तथा 6750 RPM पर 14.65 Nm की अधिकतम टार्क जनरेट करने की क्षमता है l आपको बता दें की इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 120 Km/h की है l
Bajaj Pulsar N160 Mileage (माइलेज)
आपको बता दें की यह बाइक लुक के मामले में बहुत से बाइक को पीछे कर दिया है और इसमें माइलेज भी ठीक ठाक दिया गया है l आपको बता दें की इसमें आपको 51.6 Km/l का माइलेज देखने को मिल जायेगा l आपको बता दें की इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है l
Bajaj Pulsar N160 Price (कीमत)
आपको बता दें की इसमें आपको 3 तरह के वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमे इन तीनो वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है l आपको बता दें की इसकी सुरुआती एक्स शोरूम कीमत रु.1,23,291 से सुरुआत होती है l
यह भी पढ़िए :- लोगों की सबसे चहेता बाइक TVS Apache RTR 160 आया नए लुक तथा 61 Km/l के माइलेज के साथ !
यह भी पढ़िए :- बाइक लवर्स के लिए आया बड़ी खुसखबरी Bajaj की 373cc वाली सुपर बाइक आया सामने जाने इसकी कीमत !